सुनील कुमार तिवारी-कुशीनगर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती/राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स कुशीनगर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।*राष्ट्र की एकता के संबंध में अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रति बराबर का व्यवहार करने, दहेज प्रथा की समाप्ति, अश्लील साहित्य के प्रकाशन पर रोकथाम, धर्म जाति रंग भेदभाव को मिटाने, तथा सांप्रदायिक भेदभाव के उन्मूलन के संबंध में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण को बताया। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री गौरव बंशवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर तथा जनपद के समस्त थानों/ चौकियों पर भी एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में पुलिस व जिलाप्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से जिला स्टेडियम रविन्द्र नगर धूस में “रन फार यूनिटी” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र सहित, मख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला के अन्य पुलिस अधिकारीगण / प्रशासनिक अधिकारीगण व एनसीसी कैडेट व स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कुशीनगर :: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता-अखड़ता के रूप में मनायी गई