डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जनपद के विकासखंड खड्डा मेंं मौजूद बाल विकास परियोजना कार्यालय प्राइवेट कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है जिसकी सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी कुशीनगर को भी है। यह कर्मचारी आए दिन कार्यकत्रियों का शोषण कर रहे हैं। क्षेत्र की कई कार्यकर्तीओं द्वारा बताया गया कि हम लोगों से दिलीप गुप्ता दीपक रामाश्रय शर्मा आदि लोगों द्वारा एमपी आर से लेकर पुष्टाहार के लिए भी धन लिया जाता है आनाकानी करने पर कार्यकत्रियों को इन लोगों द्वारा धमकी भी मिलती है। वही खड्डा बाल विकास परियोजना कार्यालय से संबंधित हरिहरपुर, नारायणपुर, बसंतपुर, शिवपुर, सालीकपुर, मरीचाहवा का केंद्र संचालित भी नहीं है और ना ही वहां पोषाहार वितरण होता है। नदी उस पार के मामले को रखते हुए इन लोगों द्वारा कभी-कभी पुष्टाहार दिया जाता है। क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर यहां तो ना सीडीपीओ है ना ही सुपरवाइजर है आखिर ये कर्यालय किसके भरोसे चलता है।
कुशीनगर :: ना सीडीपीओ ना ही सुपरवाइजर आखिर किसके भरोसे चलता है खड्डा बाल विकास परियोजना