कुशीनगर :: मंदिर के पुजारी का हत्या कर फेंका गया शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

सुनील कुमार तिवारी/शम्भू मिश्र, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा माघीकोठिलवा के भरटोली में आज बुधवार की भोर में एक 30 वर्षीय अविवाहित युवक को कुदाल से काटकर बोरे में बांध घर के पिछवाड़े बाँसवाड़ी में फेंक दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं।शव मिलने के बाद इलाके में यह बात आग की तरह फैल गई और लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा के उपरांत परीक्षण के लिए भेज दिया है वहीं इस घटना को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की अटकलें भी लगाई जा रही है।


घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में एक रामजानकी मंदिर है जिसमें मृतक साधु पूजा पाठ करने का काम करता था यह भी बताया जा रहा है कि मंदिर के नाम से कुछ भूमिया हैं जिसे लेकर इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है। गांव के बाल ब्रह्मचारी साधू शम्भू राजभर की शव को बांसवाड़ी में देख लोगों ने शोर मचाना चालू किया शोर सुन भारी तादाद में लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या की छानबीन में जुटी हुई है। वारदात के बाद मौके पर ग्रामीणों का हुजूम लगा हुआ है।ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक बाल ब्रम्हचारी था। हत्या की चर्चा संपत्ति विवाद को जोड़ कर ग्रामीण देख रहे है। फिलहाल हत्या का कारण जो भी हो घटना की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है। इस हत्याकांड के बाद साधु के पट्टीदार घर छोड़ फरार बताए जा रहे हैं। इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कनौजिया ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की बारीकी से तहकीकात की जा रही है हत्यारे जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image