कुशीनगर :: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रावण दहन का कार्यक्रम

मनोज पाण्डेय, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत नेबुआ रायगंज में पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार आज त्रयोदशी तिथि पर रावण का पुतला जलाया गया। यहाँ हर बर्ष त्रयोदशी तिथि को रावण की प्रतिमा के साथ मेले और दंगल का आयोजन किया जाता है। नेबुआ रायगंज के प्रधान ब्यास बर्मा, पत्रकार नागेंद्र मिश्रा, राजू मल्ल देवगांव के प्रधान संदीप कुशवाहा, बीरेंद्र गुप्ता, बृजेश पाल, राजु पाल, ओमप्रकाश गुप्ता, बिजय प्रकाश गुप्ता, गुड्डू सिंह आदि गांव के सम्मानित सदस्यों की अहम् भूमिका देखने को मिली। साथ ही दंगल का आयोजन भी किया गया है। जिसमे बिहार गोरखपुर नेपाल सहित कई जगहों के पहलवान इस दंगल में भाग लेंगे। मेले की समाप्ति भरत मिलाप के साथ की जायेगी। वहीं मेले की सुरक्षा के लिए आये नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, दूधनाथ सिंह सहित मयफोर्स मौके पर तैनात रहे।  इस मेले में एक और चीज देखने को मिली जहां रावण के पुतले को लगाया गया था वही मुर्गा काटने की भी लाइन लगी थी। पुतले के सटे हजारो की संख्या में मुर्गो की बलि भी चढ़ाई जा रही थी।


Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित