बेतिया(प.चं.) :: पुलिस ने चोरी बाइक संग तीन अपराधीयों को पकड़ा


शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। स्थानीय थाना क्षेत्र के काली बाग ओपी पुलिस ने तीन युवकों को चोरी के बाइक समेत एक लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल भी जप्त किया गया है, जबकि एक अपराधी फरार हो गया है ।गिरफ्तारी रात्रि काली बाग ओपी क्षेत्र के बसंतटोला गांव में हुई है।

काली बाग ओपी थाना प्रभारी, मनीष कुमार ने बताया कि हथियार सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिमी करगहिया के सूरज गुप्ता, जितेंद्र महतो व गैस लाल चौक के राजन कुमार जैस्वाल शामिल है। जबकि मनीष बरनवाल नामक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सूरज हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आया था। सूत्रों के अनुसार चारों अपराधियों को दो बाइक से मोतिहारी पहुंचे थे वहां से ग्लैमर बाइक चोरी कर बेतिया आ गए थे जो दमदार टोला से बसंत टोंला की ओर जा रहे थे तभी इसकी भनक पुलिस को लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस छापामारी की। इस दौरान तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि चौथा फरार हो गया जब उनके शरीर की तलाशी ली गई तो जितेंद्र के पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गयाl पुलिस दोनों बाइक को जप्त कर ली है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है। इससे बाइक चोर गिरोह के बारे में सुराग हाथ लगने की उम्मीद है वहीं फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।



Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: शिद्दत से याद की गई शिक्षाविद, पर्यावरणविद, कला प्रेमी व वीरांगना बेतिया राज की अंतिम महारानी जानकी कुंवर
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी