बेतिया(प.चं.) :: जनता दल यू का जिला कार्यालय बना हाईटेक

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(पश्चिम चंपारण)बिहार। जिला जदयू पार्टी का कार्यालय, पश्चिम चंपारण ,बेतिया का हाईटेक हो गया है। एक कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने जिला अध्यक्ष के समक्ष इसका विधिवत शुरुआत की गई, इसके अंतर्गत पार्टी कार्यालय के फेसबुक, ईमेल आईडी, व्हाट्सएप, टि्वटर, कंप्यूटर का कंप्यूटर इंजीनियर, रत्नेश कुमार रत्नेश के द्वारा किया गया, अब यह कार्यालय आधुनिक तौर पर पूर्ण रूप से हाईटेक बन गया है। अब हाईटेक के माध्यम से जिला जद यू कार्यालय अपने सभी कामों को नेट के माध्यम से करेगा, जिससे सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी गणों को कार्यालय से संपर्क करने एवं कार्यालय के द्वारा होने वाले कार्यक्रमों की एवं सरकार द्वारा लाभान्वित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।


इस समारोह में उपस्थित सभी पार्टी जनों से जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि पार्टी कार्यालय हाईटेक हो जाने से आप सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को आसानी होगी और मेरे द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी समय पर मिल जाएगी, जिससे आप लोगों की उपस्थिति समय पर हो जाया करेगा। अंत में जिला जदयू पार्टी के जिला अध्यक्ष ,शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस कार्यक्रम के अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी गण एवं पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे, जिनमें पार्टी के जिला अध्यक्ष, शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, सुरैया सहाब, शंभू शरण पांडे, देवनारायण राम, सज्जाद अहमद देवराजी, राधा कृष्ण कुशवाहा, विजय रावत, विवेक सिंह उर्फ बबलू सिंह, सरफराज अहमद , विद्या सिंह पटेल, शमशाद अली, अजय प्रसाद कुशवाहा, डॉ अर्चना बाला श्रीवास्तव, संजय गोयल इत्यादि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित