बेतिया(प.चं.) :: जल संकट को देखते हुए प्रत्येक नागरिक अपने घरों एवं आसपास जहाँ पानी वेस्ट हो जा रहा है, वहाँ सोख्ता बनाये और जल बचाएं : डीएम


विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। मौजूदा जल संकट को देखते हुए प्रत्येक नागरिक के लिए यह जरूरी है कि अपने घरों एवं आसपास जहाँ पानी वेस्ट हो जा रहा है, वहाँ सोख्ता बनाकर पानी बचाने में सहयोग करें। अपने घरों एवं आसपास सोख्ता का निर्माण कर हम पानी के बेहतर बचाव के लिए कार्य कर सकते हैं।









जिलाधिकारी, डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा नागरिकों से अपने घरों एवं आसपास में सोख्ता बनाकर जल संरक्षण के कार्य में सहयोग करने हेतु अपील किया गया है। उन्होंने कहा कि सोख्ता से पानी वेस्ट नहीं होता है। जहाँ पानी वेस्ट हो जा रहा है वहाँ सरकारी/गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि स्तर से सोख्ता का निर्माण जिले के विभिन्न पंचायतों में किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है। जिलाधिकारी द्वारा पिपरासी प्रखंड के सौराहा पंचायत के वार्ड नंबर-03 में तथा अन्य जगहों पर बनाये गए सोख्ता की प्रशंसा की गई है। उन्होंने कहा कि  बिहार सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सोख्ता का निर्माण इसमें अहम साबित होगा। सोख्ता से जलस्तर संतुलित रहेगा। सोख्ता के निर्माण से पानी बर्बाद नहीं होकर पुनः वातावरण में सम्माहित होकर पुनः हमे प्राप्त होता रहता है।








Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित