विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। प्रखंड बगहा दो के पंचायत चंपापुर गोनौली में स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।
बता देेंं कि मलकौली से गौराड जाने वाले मुख्य रोड़ का निर्माण हो जाने से आवागमन के साथ ही ग्रामीणों को काफ़ी मददगार साबित होगा। इस उदघाटन समारोह के अवसर पर संवेदक रितेश कुमार विधायक प्रतिनिधि उमेश कुमार लड्डू शर्मा संवेदक के साथ चंपापुर गोनौली पंचायत के मुखिया पुत्र चंदन कुमार सिंह पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।