प्रशिक्षण के दौरान परियोजना समन्वयक रबी प्रकाश मिश्रा द्वारा बताया गया कि छोटे मझोले किसानों के इस बाढ़ प्रभावित झेत्र में मशरूम की खेती को वेबसाइक रूप से किया जा सकता है। जिसे किसान अपने घरों खेतो में उपजाया जा सकता है। मशरूम एक स्वाथ्य वर्धक प्रोटीन बहुमूल्य का उत्पाद है जिसकी माग बाजारों में तेजी से बढ़ गया है ऐसी क्रम से प्रशिझन डॉक्टर पी एन सिंह ने मसरूम के खाने योग्य प्रजाति को जानकारी देते हुवे स्थानीय जलवायु में ओएस्टर बटन एवं मिल्की मशरूम अत्यधिक उचित प्रजाति बताया जिसे किसान वर्ष भर आप अर्जन के रूप में अपना सकता है और लगभग चार सौ वर्ग फीट क्षेत्र से इस खेती द्वारा तीस हजार रुपया से लेकर चालिश हजार रुपया प्रति सीजन आय प्राप्त कर सकता है प्रशिक्षण में जी इएजी के समन्वयक विजय पांडेय सुपरवइजर सतेंद्र त्रिपाठी, शिव प्रकाश निराला, चखनी ग्राम आपदा प्रबंधक समिति अध्यक्ष विजय संकर सिंह, सरोज देवी, निशा देवी, सुनील रंजन, सुरेश राम, संजय मिश्रा, पंचायत बीडीसी सदस्य इजहार सिद्दिकी, लालबाबू कुमार, मोहन तिवारी, कृष्णावती देवी, रमावती देवी, परमशीला देवी सहित तमात पुरुष महिला समिलित रहे।
बगहा(प.च.) :: मशरूम की खेती पर किसानों के साथ चखनी पंचायत भवन में दो दिवशीय प्रशिक्षण का हुआ शुरुआत
विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज 24, बगहा प.च. बिहार(११ अक्टूबर)। प्रखण्ड बगहा एक के चखनी राजवाटिया के पंचायत भवन में आज दिनांक ११ अक्टूबर दिन शुक्रवार को अंतर सीमा उत्थान सील परियोजना अंतर्गत गोरखपुर एनवायर्नमेंटल एक्शन ग्रुप द्वारा लघुरन वर्ल्ड रिलीफ के सहयोग से स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम आपदा प्रबंधक समिति के अजीविका बिकल्प के साथ साथ उद्यमिता बिकाश हेतु मशरूम उत्पादन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।