बता दें कि जन कल्याण के निमित्त विगत 3 वर्षों से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम को इस चौथे वर्ष में भी वैदिक मंत्रों के साथ दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम बडे़ धुमधाम से कालीघाट मलकोली वार्ड संख्या एक के नारायणी नदी के किनारे आयोजन हुआ। इस अवसर पर सनफ्लावर चिल्ड्रेंस एकेडमी और कोऑपरेटिव कोचिंग सेंटर के बच्चों ने घाट पर सुंदर रंगोली बनाकर मंदिर परिसर को सुसज्जित किया। नदियों की निर्मलता और आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति हेतु वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ गंगा मैया की आरती की गई भगवान श्री हरि विष्णु से विश्व कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर नैतिक जागरण मंच के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह समन्वयक श्री हृदयानंद दुबे, कोषाध्यक्ष श्री पारसनाथ जायसवाल , मिथिलेश कुमार पांडे, रघुवंश मणि पाठक ,टुनटुन कुमार गुप्ता,उमा शंकर प्रसाद अनुराग कुमार मिश्र , श्रवण कुमार पाण्डेय मनोज कुमार ठाकुर संजय कुमार तिवारी दीपक कुमार ने बेहतर सहयोग किया।
इस अवसर पर जहां 5000 से अधिक दीपदान लोगों के द्वारा किया गया वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए पाकड़ पीपल बरगद किस संयुक्त वृक्ष जिसे हरिशंकरी वृक्ष कहते हैं को मंदिर परिसर में लगाया। इसके अलावे नारियल के पौधे लगाए और चंपा के पौधे लगाए गए। तदुपरांत होम्यो कैंसर अस्पताल के डॉक्टर पदम भानु सिंह बिहार पुलिस के विकास कुमार और वार्ड आयुक्त शेषनाग चौधरी को पत्रकार विजय प्रकाश पाठक, अधिवक्ता मनु राव और नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक एवं अन्य सदस्यों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही संस्कृत के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे देवनिरंजन दीक्षित को नैतिक जागरण मंच ने चंपा फूल देकर सम्मानित किया।