विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बगहा पश्चमी चम्पारण में आलू लदी पिकअप से 123 कार्टून भारी मात्रा में बगहा के नगर थाना ने शराब बरामद किया है।
बता दें कि एनएच 727 के मुख्य मार्ग डुमरिया के पास जांच अभियान के दौरान आलू के पिकअप में बड़ी मात्रा में बगहा पुलिस को शराब मिली है। सुबे के मुखिया नीतीश कुमार के किए गए दावे खोखले होते हुए नजर आ रहे हैं और बिहार में हर रोज कहीं ना कहीं भारी मात्रा में शराब मिलने की खबर सुर्खियों में रह रही है आखिर क्यों। कारोबारियों द्वारा धड़ल्ले से उत्तर प्रदेश एवं नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बिहार में बंद शराब को लाकर मनमाने रुपए में बेची जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम कारोबारियों द्वारा बड़ी आसानी से दिया जा रहा है। अगर बिहार की पुलिस इस मायने में एस्ट्रिक हो जाए एवं बॉर्डर इलाके पर अपनी ईमानदारी पूर्वक जाल बिछा दे तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी का असर दिख सकता है लेकिन सूत्रों की माने तो कस्टम व पुलिस के अधिकारी अपनी जेब गरम कर बिहार मेें पूर्ण शराब बंदी को नाकाम करने मेेंं लगे हैं और शराब करोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।